सावधान! चॉकलेट ख़ाने के बाद बच्चे का शरीर पड़ा नीला..पढ़िए दर्दनाक़ ख़बर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि खेड़ी नौध सिंह इलाके में चॉकलेट (Chocolate) खाने से तीन साल के बच्चे की जान चली गई है। परिवार ने भी बच्चे की मौत का कारण चॉकलेट ही बताया है। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया है जिससे मौत की असली वजह सामने आ सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: चंडीगढ़ में लागू होगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम..पढ़िए डिटेल

Pic Social media

खेड़ी नौध सिंह के गांव मुस्तफाबाद के निवासी सरवन सिंह ने कहा कि उनका तीन साल का पोता फतेह सिंह मंगलवार को गांव में दुकान से चॉकलेट खरीदने गया था। इस चॉकलेट को खाने के कुछ समय बाद बच्चे का शरीर नीला पड़ गया। वे तुरंत नजदीक के अस्पताल लेकर गए। वहां से फतेहगढ़ साहिब रेफर कर दिया गया। फतेहगढ़ साहिब में डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पोते की मौत से ग़मग़ीन दादा सरवन सिंह ने कहा कि उनके बच्चे को तो वापस अब नहीं लाया जा सकता लेकिन उनकी दूसरे मां बाप से अपील है कि बच्चों को चॉकलेट या अन्य घटिया चीजें खाने को न दें। सरवन सिंह ने कहा कि वे पोस्टमार्टम भी इसी लिए कराने लगे हैं कि जिससे पता चल सके कि चॉकलेट में क्या था जिसे खाने से मौत हुई।

विदेश में है बच्चे का पिता

फतेह सिंह के पिता मलेशिया गए हुए हैं। पिता मंगलवार रात तक गांव वापस आएंगे। इसके बाद बुधवार को बच्चे का शव दफनाया जाएगा। एएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने दादा के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।