उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: नोएडा की सड़कों पर इन दिनों सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) यमराज बनकर घूम रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) ने 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरुक किया, लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के लोग यमराज बनकर लोगो को जागरूक करते दिखाई दिए। इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर कुल 5253 चालान काटे गए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 7 मिनट..यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िए
ये भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो में कितनी बोतल शराब ले जा सकते हैं.. DMRC ने खुद बताया
यातायात पुलिस (Traffic police) की रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, गढ़ी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दी और उनका पालन करने के लिए लोगों से आग्रह किया। साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के बारे में बताया।
इसके साथ ही सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर (Mahamaya Fly Over) के निकट सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (overload) के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही, बिना हेलमेट 3279, बिना सीट बेल्ट 156, विपरीत दिशा 367, तीन सवारी 58, मोबाइल फोन का प्रयोग 31, बिना डीएल 58, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 73, रेड लाइट को न मानने वाले 84, नो पार्किंग 509 और अन्य 333 चालान काटे गए। ग्रैप के अंतर्गत (बीएस-3 और बीएस-4 के पेट्रोल वाले वाहनों के विरुद्ध) कार्रवाई करते हुए, ध्वनि प्रदूषण 29, वायु प्रदूषण 59, बीएस-3 और बीएस-4 209 यानी 5253 कुल ई-चालान काटे गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 23 वाहनों को सीज किया गया।