नोएडा सांसद महेश शर्मा के करीबी संचित शर्मा उर्फ जग्गा पंडित पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में उसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर भी आया है। जिसकी वजह से संचित को गंभीर हालत में ICU में एडमिट कराया गया है। देर रात महेश शर्मा संचित को हॉस्पिटल भी देखने के लिए गए थे। सांसद ने पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के लिए 36 घंटे का समय दिया है।
गुरूवार शाम हुआ जानलेवा हमला
गुरूवार शाम को संचित शर्मा उर्फ सिग्गा पंडित स्कोर्पियो से अपने एक साथी के साथ जा रहे थे। तभी केंद्रीय विहार एडब्लूएचओ सोसाइटी के पास उनकी गाड़ी को एक गाड़ी ने ओवरटेक कर जबरन रोक लिया। जिसके बाद उन्हें बुरी तरह मारापीटा था। सांसद महेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि संचित पर बंदूक तानी गई लेकिन भीड़ आ जाने की वजह से हमलावर भाग गए।
pic- Bhaskar
फिलहाल संचित को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हास्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने कहा कि पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीते दिनों महिला से अभद्रता के मामले में श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद सोशल मीडिया पर त्यागी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले के बाद सांसद महेश शर्मा का करीबी संचित शर्मा उर्फ सिग्गा पंडित चर्चा में आया था। इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जेल भी गया था। घटना के कुछ दिन बाद ही सिग्गा छूट कर बाहर आ गया था। अभी वह जमानत पर चल रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस इस घटना को भी इसी से जोड़ कर देख रही है।