Astrology: इन राशियों को करियर तथा कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
Astrology: साल 2025 में ग्रहों के राजकुमार बुध मीन राशि में वक्री (Vakri) होने जा रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से देखने को मिल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह समय-समय पर राशि (Raashi) परिवर्तन करते हैं और उनकी वक्री व मार्गी चाल का असर मानव जीवन (Human Life) और देश-दुनिया पर पड़ता है। इस साल होली का पर्व 14 मार्च को होगा, वहीं इसके अगले दिन, यानी 15 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि में उल्टी चाल चलने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है और इन राशियों को करियर (Career) तथा कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में दीपक जलाने के नियम ज़रूर जान लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना वृष राशि के जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है। बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव में उल्टी चाल चलेंगे, जिससे आपको नए काम या व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी और आप अपने फैसले पूरी आत्मविश्वास के साथ ले पाएंगे। साहसिक फैसले करने से लाभ मिल सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश से भी लाभ के योग बनेंगे। स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी से आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री होना धनु राशि के जातकों के लिए भी शुभ साबित हो सकता है। बुध आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर वक्री होने जा रहे हैं, जिससे आपको भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति हो सकती है। इस समय आप वाहन या संपत्ति खरीद सकते हैं। निवेश और नए प्लान्स से आपको लाभ होने की संभावना है। रुका हुआ धन मिलने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा, इस दौरान आपके माता-पिता और ससुरालजनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। यदि आपका काम रियल स्टेट, प्रॉपर्टी या जमीन-जायदाद से जुड़ा है, तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना धन के मामले में शुभ साबित हो सकता है। बुध आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव में वक्री हो रहे हैं, जिससे आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। इस दौरान उच्च शिक्षा के लिए योजना बना रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। विदेशी संपर्क से आयात-निर्यात के काम में भी लाभ के अवसर मिलेंगे। इस समय आप अपने तकनीकी ज्ञान से लाभ उठा सकते हैं। नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए स्थिति शुभ रहेगी और व्यापारियों को उधार धन मिलने की संभावना है।

