ma lakshmi

Astro Tips: ये 5 संकेत बताते हैं कि घर पधारने वाली हैं मां लक्ष्मी

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Astro Tips: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी जी को ऐश्वर्य, धन और वैभव को बढ़ाने वाली देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक देवी मां जितनी जल्दी रूठ जाती हैं, उन्हें मनाना भी उतना ही आसान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई सारे उपायों के बारे में वर्णन किया गया है। मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) के आने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं। जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए:

Pic: Social Media

काली चीटियां निकलना
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर के मुख्य द्वार में काली चींटियों का झुंड दिखाई पड़ता है, तो ये एक अच्छा संकेत माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ये मां लक्ष्मी जी के आने का संकेत हो सकता है।

उल्लू का दिख जाना
दरअसल, उल्लू को मां लक्ष्मी जी का वाहन माना जाता है। ऐसे में यदि आपको उल्लू दिखाई पड़े तो ये बेहद अच्छा होता है। इसका मतलब होता है कि जल्द ही धन लाभ के साथ घर में खुशहाली आने वाली है।

गन्ना
गन्ना भगवान गणेश जी का अतिप्रिय है और उसे चढ़ाने से देवी लक्ष्मी खुश हो जाती है। ऐसे में यदि आपको कोई गन्ना दे रहा हो तो भेंट स्वीकार कर लें, मना न करें। मान्यता के अनुसार ये धन के आगमन का भी प्रतीक है।

घर में चिड़ियों का घोंसला होना
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर में कबूतर को छोड़कर कोई भी चिड़िया घोंसला बना लें या अंडा दे दे, तो ये काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आने वाला समय आपके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ होने वाला है और आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो वो भी दूर होगी।

झाड़ू लगाते हुए देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप सुबह उठें और आपको कोई झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो ये बेहद अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि घर में जल्द से जल्द धन की वर्षा हो सकती है।

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News