कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
एशिया कप के बीच में भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों को सोमवार को संजीवनी मिल गई है जब अटारी बॉर्डर पर पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ ने रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला का स्वागत किया।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पाकिस्तान के न्योता पर 15 साल बाद पाकिस्तान पहुँचे है जहां वो गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप के दो मुकाबले देखेंगे। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें: US: अमेरिका में 100 साल बाद आया ऐसा भयंकर तूफ़ान..4 राज्यों में तबाही
बीसीसीआई अधिकारियों के 2 दिन के दौरे से सबको उम्मीद है कि कुछ नया निकल कर आएगा और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज भी देखने को मिल जाएगी। साल 2008 में ही 26/11 हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान कई बार भारत में आईसीसी टूर्नामेंट के मैच खेलने आ चुका है ।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: गाड़ी में रखें ये साधारण चीज..एक्सीडेंट से बचेंगे!
इस दौरे पर उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ बायलेटरल क्रिकेट की बात करेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच क्रिकेट बहाल हो इस पर भी चर्चा हो सकती है।
READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket