Asia Cup: कोहली सहित सभी खिलाड़ियों को BCCI की वॉर्निंग

क्रिकेट WC
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Asia Cup: एशिया कप से पहले बेंगलुरु में चली रही टीम इंडिया के कैम्प के बीच बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि टीम की किसी भी प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया जाये।

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे ये दिग्गज

दरअसल एशिया कप के लिए चली रही ट्रेनिंग कैम्प में विराट कोहली का जब यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल हुआ तो उन्होंने ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है जिसके बाद बीसीसीआई ने वॉर्निंग देते हुए सबको इससे दूर रहने की अपील की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने विराट कोहली को पोस्ट के लिए फटकार भी लगाई और विश्वकप तक सोशल मीडिया से दूर रहने की हिदायत दे डाली है।

ये भी पढ़ें: विश्वकप 2023: टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच में बड़ी चुनौती

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या सहित सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट अच्छे अंक के साथ पास कर लिया जो टीम इंडिया के लिए बहुत खुशी की बात है।

यो-यो टेस्ट से फिलहाल आयरलैंड दौरे पर गए जशप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा,तिलक वर्मा और संजू सैमसन को फिलहाल राहत दी गई है लेकिन वो कैम्प का हिस्सा जरूर होंगे। वही केएल राहुल की फिटनेस पर अभी पूरी तरह से काम हो रहा है और वो एशिया कप के शुरुआती 2 मैच से दूर रहेंगे लेकिन आगे के मैचों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे क्योंकि नेशनल क्रिकेट अकेडमी( NCA) की मेडिकल टीम राहुल की बल्लेबाजी से पूरी तरह खुश है और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने में लगी है। गौरतलब है कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक चलने वाली एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है।

एशिया कप के लिए टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)।

READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket