Journalist Ashwin Mishra

Ashwin Mishra: पत्रकार अश्विन मिश्रा ने ‘इंडिया न्यूज’ को कहा अलविदा

TV
Spread the love

50+ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया इंटरव्यू

Ashwin Mishra: युवा पत्रकार अश्विन मिश्रा ने आईटीवी नेटवर्क के प्रतिष्ठित डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘इंडिया न्यूज – Cricit’ से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 17 अप्रैल 2024 को बतौर मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर इस प्लेटफॉर्म से अपने सफर की शुरुआत की थी और अब उन्होंने अपने इस यादगार सफर को सम्मानपूर्वक विराम दे दिया है।

ये भी पढ़ें: Sumit Awasthi: वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी के वायरल क्लिप्स की सच्चाई क्या है?

अपने कार्यकाल के दौरान अश्विन ने खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया। उन्होंने 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का इंटरव्यू किया, जिनमें क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज जैसे सुनील गावस्कर, कपिल देव, मुथैया मुरलीधरन, हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, जेसी रायडर जैसे नाम शामिल हैं। वहीं भारत से सुरेश रैना, इरफान पठान, पियूष चावला, मोहम्मद सिराज, मनोज तिवारी, अनुज रावत और अन्य कई चर्चित खिलाड़ियों से उन्होंने संवाद किया।

क्रिकेट से आगे बढ़ते हुए, अश्विन ने नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मनु भाकर, दीपा कर्माकर, डी गुकेश** जैसे ओलंपियन और पदक विजेताओं से भी खास बातचीत की। इसके अलावा हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, हार्दिक सिंह और पीआर जेश के साथ भी उन्होंने इंटरव्यू किए।

अपने कार्यकाल के दौरान अश्विन ने कई प्रतिष्ठित खेल आयोजनों की कवरेज की, जिनमें शामिल हैं:

भारत का पहला Kho-Kho वर्ल्ड कप
नेशनल गेम्स 2025
पेरिस ओलंपिक की तैयारियों की ग्राउंड रिपोर्टिंग
T20 वर्ल्ड कप 2024, IPL 2024 और 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
और साथ ही बैडमिंटन, टेनिस, हैंडबॉल, प्रो कबड्डी जैसे अन्य बड़े इवेंट्स की कवरेज

अश्विन मिश्रा ने अपने इस्तीफे में लिखा

इंडिया न्यूज में काम करना सिर्फ एक नौकरी नहीं, एक मिशन की तरह था। यहां पत्रकारिता की जो आजादी और प्रोत्साहन मिला, वह किसी भी पत्रकार के लिए संजीवनी से कम नहीं। मैं नितिन सर और करण सर का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमेशा भरोसा जताया। साथ ही मैं आभारी हूं ऐश्वर्या मैम का, जिनके मार्गदर्शन से मैं आगे बढ़ पाया।

ये भी पढ़ें: Kundan Kumar: अब इस न्यूज़ चैनल के एडिटर बने कुंदन कुमार

गौरतलब है कि इंडिया न्यूज से पहले अश्विन मिश्रा ‘इंडिया अहेड न्यूज’ में बतौर मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर कार्यरत थे, जहां वे ‘IPL का महाकुंभ’ शो की एंकरिंग करते थे और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कई अहम लोकसभा सीटों से ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं।

अश्विन का अनुभव ‘हिंदी खबर’, ‘भारत लाइव 24’, ‘पत्रिका’, ‘जी न्यूज’, ‘न्यूज़18 इंडिया’ और ‘दैनिक भास्कर’ जैसे संस्थानों से रहा है। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, नोएडा से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और इसके अलावा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से LLB, तथा यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से MSW भी किया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से ताल्लुक रखने वाले अश्विन मिश्रा को मीडिया में पांच वर्षों से अधिक का अनुभव है। खबरी मीडिया की ओर से उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।