500 विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में वार्न और कुंबले को छोड़ा पीछे

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया।
ये भी पढ़ेंः सरफराज तुस्सी ग्रेट हो…बेटे को डेब्यू करते देख रोने लगे पिता

Pic Social media

अश्विन भारत के तरफ से सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं अश्विन के बाद अनिल कुंबले हैं जिन्होंने ने 500 विकेट के लिए 105 मैच खेले थे। तो वहीं सबसे विश्व में मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मुरलीधरन ने 500 विकेट लेने के लिए 87 मैच खेले थे तो वहीं अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ये सफलता अपने 98वें मैच में मिली है।

Pic Social media

अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउले को आउट कर 500वां विकेट हासिल किया। अश्विन ऐसा करने वाले दुनियां के 9वें गेंदबाज है। टेस्ट में 500 विकेट लेने वालों में ऑस्ट्रेलिया के 3 गेंदबाज तो इंग्लैंड और भारत के 2-2 गेंदबाज और श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 1-1 गेंदबाज शामिल हैं।

Pic Social media

टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने ने 133 मैच में कुल 800 विकेट लिए हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने 708 विकेट लिए है। भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने ने 132 मैच में 619 विकेट लिए है।

Pic Social media

टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन-133 मैच 800 विकेट

शेन वार्न-145 मैच-708 विकेट

जेम्स एंडरसन-185 मैच 696 विकेट

अनिल कुंबले-132 मैच 619 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड-167 मैच 604 विकेट

ग्लेन मैंग्राथ-124 मैच 563 विकेट

कोर्टनी वॉल्श-132 मैच 519 विकेट

नाथन लायन-127 मैच 517 विकेट

आर अश्विन-98 मैच 500 विकेट

अश्विन ने भारत के लिए 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। 13 साल के लंबे सफर के बाद अश्विन को 500वां टेस्ट विकेट हासिल हुआ है। हालांकि बीते 13 साल के सफर में अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। अश्विन ने 34 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 8 मौकों पर अश्विन एक टेस्ट में 10 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 3300 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं और 5 शतक भी जड़े हैं।