Arvind Kejriwal: Delhi will get a new CM in 48 hours! Know who is in the race?

Arvind Kejriwal: 48 घंटे में Delhi को मिलेगा नया CM! जानिए रेस में कौन-कौन?

DELHI दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Arvind Kejriwal: शराब घोटाला केस में जमानत पर रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) अगले 48 घंटे में बड़ा फैसला ले सकते है। दरअसल, शुक्रवार (Friday) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने अगले दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister) का चयन किया जाएगा। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। फिलहाल, तस्वीरें साफ नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कई नामों की चर्चा हो रही है।

तिहाड़ जेल जमानत पर रिहा होने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा, जब तक जनता की अदालत में जीत नहीं जाता हूं, तब तक मैं सीएम (CM) नहीं बनूंगा। मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो। जनता वोट देकर जिताए, उसके बाद मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।

ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal: जेल से रिहा होने के बाद पत्नी संग बजरंग बली के दर्शन को पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा की आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान किया है। उन्होंने कहा जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं।

बता दें, विपक्ष द्वारा लगातार अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जा है। इधर, जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने खुद इस्तीफे की पेशकश कर दी है। इससे विपक्ष के साथ ही आम आदमी पार्टी में दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी से ही होगा लेकिन उन्होंने किसी के नाम की घोषणा नहीं की है।