सीएम मान बोले- ‘देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले क्रांतिकारी नेता हैं केजरीवाल’
Arvind Kejriwal Birthday: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का 16 अगस्त 2025 को 57वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सहित ‘आप’ के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के सिवानी में हुआ था। उनके जन्मदिन पर ‘आप’ नेताओं ने उनके क्रांतिकारी नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।

सीएम मान ने दी ‘क्रांतिकारी नेता’ को शुभकामनाएं
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें देश की राजनीति को नई दिशा देने वाला क्रांतिकारी नेता बताया। उन्होंने लिखा, ‘देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले क्रांतिकारी नेता और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको हमेशा उत्तम स्वास्थ्य और जनता की सेवा करते रहने की शक्ति प्रदान करें।’ मान ने केजरीवाल के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
ये भी पढे़ंः Punjab News: स्वतंत्रता दिवस पर CM मान का बड़ा ऐलान, 2 अक्टूबर से ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लागू
‘आप’ पंजाब की ओर से हार्दिक बधाई
‘आप’ पंजाब ने भी अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पार्टी ने उन्हें जन-जन के मुद्दों को राजनीति का केंद्र बनाने वाला नेता बताते हुए लिखा, ‘देश में जन-जन के वास्तविक मुद्दों की राजनीति को जन्म देने वाले, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, क्रांतिकारी नेता अरविंद केजरीवाल जी को समस्त आम आदमी पार्टी पंजाब की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको इसी प्रकार आम जनता की आवाज़ बनते रहने की शक्ति प्रदान करें और आप सदैव स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहें।’
ये भी पढे़ंः Punjab: अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान ने ‘महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम’ को किया संबोधित
अरविंद केजरीवाल का योगदान
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के माध्यम से भारतीय राजनीति में एक नया आयाम जोड़ा है। दिल्ली में उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे क्षेत्रों में सुधारों के जरिए जनता के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाई। उनके नेतृत्व में ‘आप’ ने न केवल दिल्ली, बल्कि पंजाब जैसे राज्यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज की है। केजरीवाल के जन्मदिन पर उनके इस योगदान को याद करते हुए ‘आप’ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।

