वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए काम करता आया है । उनके अधिकारों के लिए लड़ता आया है। डिजिटल/ऑनलाइन पत्रकारों कि मांग को लेकर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें–डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया पर प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं
मुलाकात में डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया से जुड़े कई पत्रकार शामिल हुए और उन्होंने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से अपनी समस्याओं को बताया। सभी का मानना है कि केंद्र सरकार की तरफ से डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया को लेकर अभी कोई पालिसी नही आयी है, ऐसे में डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया द्वारा की जा रही कवरेज पर मनमानी नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज के आधुनिक युग में डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सबसे पहले आमजन तक पहुचाने का काम करता रहा है। ऐसे में पत्रकारों के लिए सुनिश्चत कानून बनाना बेहद जरूरी है।
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जल्द ही इन बातों पर गौर करने और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया है। यूनियन की मांग है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द ऑनलाइन मीडिया को लेकर कोई पालिसी लाये।
Read: working journalist of india, khabrimedia, Anurag thakur, Union Minister for Information & Broadcasting and Youth Affairs & Sports, Government of India, badi khabar, breking news