ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेके इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1)..जहां 5 हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं। लेकिन साफ-सफाई को लेकर सोसायटी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करना होगा।
वीडियो में क्या है वो भी हम आपको बता देते हैं। तस्वीरें सुपरटेक इकोविलेज-1 के इकोमार्ट की है। जहां दर्जनों खाने-पीने की दुकानें हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनका पूरा गंदा पानी पाइप के जरिए सीवर में जाने की बजाए सड़क पर बह रहा है। अनाधिकृत दुकानों का सड़क पर बहता पानी जहां एक तरह डेंगू जैसी ख़तरनाक़ बीमारियों को दावत दे रहा है वहीं इससे सुपरटेक सोसायटी की साख पर भी बट्टा लग रहा है। जरा सोचिए जिस सोसायटी में हजारों लोग रहे हैं वहां सड़क पर सीवर का गंदा पानी बह रहा हो तो उसका क्या इंप्रेसन जाएगा ये समझा जा सकता है। और तो और डेंगू जैसी बीमारियों से हर रोज सोसायटी के लोग दो-चार हो रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट की यहां क्या जिम्मेदारी बनती है?
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर को बनाना है खुशहाल, अपनाएं ये टिप्स
बेसमेंट में गंदगी का अंबार..समय समय पर सांप का दिखाई देना..जगह जगह बीमारियों को दावत देने वाला गंदा पानी इकट्ठा होना। वो भी तब जब सोसायटी के लोग हर महीने मेंटनेंस के तौर पर अच्छी खासी रकम चुकाते हैं। देखिए ये वीडियो
ये भी पढ़ें: High Blood Pressure: फॉलो करें ये टिप्स..जिंदगी हो जाएगी आसान