कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिवालिया बिल्डरों की बाढ़ सी आ गई है। इसमें सबसे बड़ी बात ये कि बिल्डर तो दिवालिया हो जाता है लेकिन उसकी मार फ्लैट खरीदारों पर पड़ती है।
ये भी पढ़ें: DELHI-NCR वाले सावधान.. ना बनाएं घूमने का प्लान
ताजा मामला दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी अजनारा ग्रुप(Ajnara Group) से है। जिसे दिवालिया घोषित करने के लिए NCLT ने पूरी तैयारी कर ली है और साथ ही इसके लिए IRP की नियुक्ति भी कर दी है। NCLT की ये कार्रवाई अजनारा के स्किवल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ करने जा रही है जो फ्लैट खरीदारों को 2018 में घर देने का वादा किया था पर लेकिन आरोपों के मुताबिक बिल्डर अभी तक वादे पर खरा नहीं उतर सका।
ये भी पढ़ें: Noida के 290 अस्पताल और क्लिनिक पर मंडराया संकट
इसी के खिलाफ नोएडा सेक्टर 79 अजनारा के करीब 80 लोग इनके खिलाफ कोर्ट पहुँच गए। और उन्होंने ने ट्रिब्यूनल के सामने अपनी जमा राशि के साथ सबूत भी पेश किया। जिसके बाद अजनारा के स्किवल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिवालिया घोषित करने का खाका तैयार किया जा रहा है। आपको बता दे इससे पहले भी अजनारा ग्रुप के ही इंडिया लिमिटेड कंपनी को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है।