Pashupati Sharma: दिवाली के फ़ौरन बाद इंडिया डेली (India Daily) में एक बड़ा धमाका हुआ है। चैनल के आउटपुट हेड पशुपति शर्मा ने चैनल में अपनी पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी है। इस्तीफ़े का बम 5 नवंबर की दोपहर बाद फूटा। माना जा रहा है कि साज़िशों की फुलझड़ियों और मनमाने फ़ैसलों के बम पटाखों की वजह से पशुपति शर्मा पिछले कुछ दिनों से घुटन महसूस कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः देश के युवा टीवी संपादक आशिफ एकबाल अब इस चैनल के होंगे संपादक
पशुपति शर्मा (Pashupati Sharma: ) ने सितंबर महीने की 23 तारीख़ को ही चैनल ज्वाइन किया था। महज़ 40 दिनों की पारी में पशुपति शर्मा ने बतौर आउटपुट हेड इंडिया डेली की टीम को सँभालने और स्क्रीन पर नए प्रयोग करने की भरसक कोशिश की। इस छोटी सी पारी में उन्होंने एल कंपनी पर एक लंबी सीरीज़ चलाई। एल कंपनी के 14 एपिसोड और दो महाएपिसोड की चर्चा रही। इसके अलावा किचन का रहस्यलोक के ज़रिए एक बड़ी मुहिम भी इंडिया डेली ने इसी दौरान शुरू की। ये सीरीज़ इंडिया डेली के टॉप प्रोग्राम में शामिल रही। साइबर क्राइम के ख़िलाफ़- वो कह कर डाका डालेगा- सीरीज़ भी सराही गई।
जब से पशुपति शर्मा ने कार्यभार संभाला तब से आउटपुट में इस्तीफ़ों का दौर लगातार जारी रहा, लेकिन इस दौरान नियुक्तियां लगभग ठप रहीं। मैनपावर की कमी का असर स्क्रीन पर नहीं दिखे इसकी भरपूर कोशिश आप ने की। हरियाणा और कश्मीर चुनावों के दौरान चैनल की स्क्रीन बेहतर नज़र आई। इसके अलावा पिछले कुछ हफ़्तों में चैनल के फ़ास्ट फ़ॉर्मेट में भी नयापन नज़र आया। फ़ास्ट 100, 5 मिनट 50 ख़बर और टॉप टेन का फ़ॉर्मेट डिजिटल और टीवी दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। दिवाली पर अयोध्या से कवरेज भी शानदार रहा।
ये भी पढ़ेंः TRP News: Top 10 न्यूज़ चैनलों की TRP देखिए..ABP किस नंबर पर गया?
सूत्रों की माने तो पशुपति शर्मा का फ़ोकस अपने काम पर रहा और वो चैनल की इंटरनल पॉलिटिक्स को समझने में फेल रहे। यही वजह रही कि चंद दिनों में ही उन्हें इस्तीफ़ा देकर आगे की राह चुननी पड़ी।
इंडिया डेली के एडिटर इन चीफ़ राहुल महाजन और मैनेजिंग एडिटर अरविंद चतुर्वेदी के लिए आने वाले दिनों में चुनौतियां बढ़ने वाली हैं। कहा जा रहा है कि चैनल में एक लिस्ट तैयार है और जल्द ही कई और इस्तीफ़े तय हैं। इंडिया डेली लंबे वक़्त से अस्थिरता का शिकार है। पशुपति शर्मा के आने से एक सकारात्मक माहौल बना था लेकिन उनके इस्तीफ़े से फिर ढाक के तीन पात वाली स्थिति बन गई है। इंडिया डेली में काम करने वाले लोगों में अनिश्चितता और भय का माहौल है।
आपको बता दें कि पशुपति शर्मा दो दशक से ज़्यादा वक़्त से मीडिया में सक्रिय हैं। आजतक,न्यूज़ 24, इंडिया टीवी, न्यूज़ नेशन, इंडिया न्यूज़ और जी हिन्दुस्तान में अलग-अलग भूमिकाओं में आपने काम किया है। बतौर मैनेजिंग एडिटर न्यूज़ इंडिया की दिल्ली से लॉन्चिंग में आपकी अहम भूमिका रही।