Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 47 में बीते बुधवार देर रात चीनी कारोबारी की मौत हो गई। घटना की सूचना से पुलिस (Police) महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। उनका ज़िक्र इसलिए हो रहा है क्यों उनकी गिनती नोएडा के बड़े चीनी कारोबारियों में होती थी।
ये भी पढ़ेः School Bus Rules: 1 अप्रैल से स्कूल बसों के लिए बदल जाएंगे नियम..ज़रूर पढ़िए
जानिए पूरा मामला
नोएडा पुलिस (Noida Police) के अनुसार सेक्टर 47 के डी ब्लॉक में कारोबारी अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वह चीनी के व्यापारी थे। बीते बुधवार रात वह परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो कमरे की तरफ दौड़े। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
इस संबंध में थाना सेक्टर 49 प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि चीनी व्यापारी पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। बताया जा रहा है कि उन्हें व्यापार में काफी घाटा हो गया था। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।