Jyoti Shinde,Editor
Farmer Movement: ग्रेटर नोएडा के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले लगभग 119 दिनों से धरने पर बैठे हैं। किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण 10% आबादी प्लाट भूमिहीनो के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, नये भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने और रोजगार की नीति को बनाने के अपने आश्वासन से पीछे हट गया है । मांग न पूरी होने से नाराज किसान अब बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 12 सितंबर को किसानों द्वारा प्राधिकरण को घेरने की योजना है। अगर ऐसा हुआ तो हजारों की तादाद में किसान सड़कों पर होंगे..और जिसका नतीजा जाम के रूप में सामने आएगा।
12 सितंबर को प्राधिकरण पर पहुंचने का किये अपील
12 सितंबर के प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम की तैयारी के लिए गांव रोजा याकूबपुर, पतवारी, सैनी, सुनपुरा, खेड़ी भनौता खोदना खुर्द जुनपत, घोड़ी, मायचा, रामपुर, खानपुर, घंघोला में तूफानी दौरा कर लोगों से हजारों की संख्या में 12 सितंबर को प्राधिकरण पर पहुंचने का आह्वान किया गया।