विद्यानाथ झा की बेबाक एंकरिंग सिर्फ यहां..

TV
Spread the love

टीवी पत्रकार और सीनियर एंकर विद्यानाथ झा(Vidyanath Jha) ने टाइम्स नाउ नवभारत(Times Now Navbharat) के साथ अपनी नई पारी का आगाज़ किया है। यहां एंकरिंग के साथ-साथ विद्यानाथ को प्राइम टाइम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके पहले विद्यानाथ ने 4 सालों तक न्यूज़ नेशन में बतौर सीनियर एंकर/एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

स्टूडियो एंकरिंग हो या फिर ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग विद्यानाथ का जवाब कोई जवाब नहीं। न्यूज़ नेशन में रहते हुए विद्यानाथ ने 3 महीने तक रूस-यूक्रेन युद्ध को कवर किया। गोलियों और बमों के धमाकों के बीच जान पर खेल कर विद्यानाथ झा ने न्यूज़ नेशन को तमाम एक्सक्लूसिव स्टोरी दी। जंग के मैदान से विद्यानाथ झा की रिपोर्टिंग बेहद लोकप्रिय रही। विद्यानाथ की यूक्रेन के अलग-अलग जगहों से रिपोर्टिंग ने दूसरे चैनलों को भी मैदान में उतरने पर मजबूर कर दिया।

इसके अलावा विद्यानाथ झा का प्रोग्राम ‘केदार टू काशी’ भी काफी पसंद किया गया। न्यूज़ के शो ‘दोपहर का दंगल’, ‘बोला हो बिहार के लाला’, ‘बंगाल बोले’ बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम रहे। इसके साथ विद्यानाथ झा पीएम मोदी के साथ फ्रांस, डेनमार्क और जर्मनी दौरे पर भी गए और वहां ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग की।

2007 में स्टार न्यूज़(अब ABP) से करियर की शुरुआत करने वाले विद्यानाथ झा 2012 तक एबीपी में रहे। यहां रहते विद्यानाथ ने एंकरिंग की शुरूआत की। और कुछ ही वक्त में विद्या ने अपनी दमदार एंकरिंग से अपने सीनियर्स को प्रभावित किया। यहां रहते हुए विद्या ने यहां ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की। इसके बाद 2013 में विद्या न्यूज़24 चले गए और प्राइम टाइम बुलेटिन की जिम्मेदारी संभाली।

2014 के बाद विद्यानाथ ज़ी न्यूज़(Zee News) से जुड़ गए। ज़ी न्यूज़ में रहते हुए विद्या ने तकरीबन सारे इलेक्शन शो कवर किए। ‘सिंहासन की जंग’ के साथ विद्यानाथ ने कई दफा ज़ी न्यूज़ के लोकप्रिय शो ताल ठोक के भी किया।

विद्यानाथ झा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाने की है। खबरीमीडिया की तरफ से विद्यानाथ झा को नई पारी के लिए शुभकमानाएं।

READ :  Anchor Vidyanath Jha, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *