18 साल बाद एंकर सुरभि शर्मा का नया सफर शुरू

TV
Spread the love

इंडिया टीवी(India Tv) में 18 सालों की लंबी पारी खेलने के बाद एंकर और सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर सुरभि शर्मा(Surbhi R.sharma) ने देश के नंबर-1 चैनल टीवी9 भारतवर्ष(TV9 Bharatvarsh) के साथ नई पारी का आगाज किया है। सुरभि शर्मा की चैनल में एंट्री का प्रोमो सुर्खियों में है।

https://twitter.com/Surbhi_R_Sharma/status/1534219029283762176?t=HN_lAy1hs7OcqpcLwAbRNQ&s=08

दिल्ली की रहने वाली सुरभि शर्मा ने साल 2002 मे ‘जी मीडिया‘ में ‘सिटी केबल नेटवर्क्स’ से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।

यहां करीब दो साल काम करने के बाद उन्होंने वर्ष 2004 में ‘इंडिया टीवी‘ जॉइन किया था। बतौर ट्रेनी रिपोर्टर ‘इंडिया टीवी‘ से शुरुआत करने वाली सुरभि शर्मा इस दौरान तमाम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फिलहाल सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के पद पर काम कर रही थीं।

सुरभि शर्मा ने ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन (बीएससी) की डिग्री ली है।

इंडिया टीवी के तर्रार एंकरों में से एक सुरभि शर्मा अपने तीखे सवालों के लिए जानी जाती हैं। सुरभि ने इंडिया टीवी में रहते हुए कई प्राइम टाइम शोज होस्ट किए। लोकसभा, विधानसभा  चुनाव में सुरभि के न्यूज कवरेज ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।

सुरभि शर्मा को खबरी मीडिया की तरफ से नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Surbhi sharmaKhabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist, Journalism,