Romita Tiwari becomes the most followed female journalist on INSTAGRAM

Anchor Romita ने INSTAGRAM पर भी झंडा बुलंद कर दिया

TV
Spread the love

Anchor Romita के इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा Followers

जैसी धारदार एंकरिंग वैसी सोशल मीडिया पर Presence..एंकर रोमिता तिवारी(Anchor Romita) ने सोशल मीडिया पर एक नया कीर्तिमान बनाया है. INSTAGRAM पर रोमिता तिवारी के फॉलोवर्स का आंकड़ा 4 मिलियन(40 लाख) के पार पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक हिंदी मीडिया जगत में रोमिता इंस्टाग्राम पर देश में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला पत्रकार हैं. फेसबुक पर भी इनके करीब 2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली रोमिता ने भोपाल के ‘बंसल न्यूज’ से एंकरिंग की शुरुआत की। भोपाल की रहने वाली रोमिता ने अपनी काबिलियत के दम पर न्यूज़ 24, इंडिया टुडे ग्रुप(GNT) और न्यूज़ नेशन तक का सफर पूरा किया। रोमिता तिवारी के इंस्टाग्राम वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से रोमिता तिवारी को इस नई ऊंचाई के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।