अर्नब गोस्वामी के चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) में बतौर सीनियर एंकर/डिप्टी न्यूज़ एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं निधि वासंदानी(Nidhi Vasandani) नए सफर पर निकल चुकी हैं। खबरों के मुताबिक निधि वासंदानी का नया ठिकाना टीवी9 भारतवर्ष(Tv9 Bharatvarsh) होगा। निधि करीब साढ़े 3 साल से चैनल से जुड़ी थीं। और अलग-अलग प्रोग्राम में अपनी काबिलियत दर्ज करवाई।
‘रिपब्लिक भारत’ को जॉइन करने से पहले निधि वासंदानी ‘इंडिया न्यूज’ में बतौर Executive Producer/Anchor के तौर पर जिम्मेदारी निभा रही थीं। हालांकि, यहां उनका सफर एक साल से भी कम का रहा। ‘इंडिया न्यूज’ से पहले निधि 4 सालों तक ’एबीपी न्यूज’ का हिस्सा रहीं। जहां वो ’एबीपी न्यूज’ के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ और ‘मुंबई लाइव’ कवर कर चुकी हैं।
’एबीपी न्यूज’ से पहले निधि ’जी बिजनेस’ में एंकर/ प्रोड्यूसर रह चुकी हैं। मई 2007 से अप्रैल 2009 तक निधि ‘सहारा समय’ में रही हैं। यही नहीं उन्होंने कुछ समय तक भोपाल में ‘राज न्यूज‘ और ‘भास्कर टीवी‘ के साथ भी काम किया है।
भोपाल से ताल्लुक रखने वाली निधि एंकर के साथ ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। भोपाल की सर्वश्रेष्ठ क्लासिकल डांसर के तौर पर निधि को शिवराज सिंह चौहान सम्मानित भी कर चुके हैं। निधि बेहतरीन एंकर के साथ अच्छी प्रोड्यूसर भी हैं।
खबरीमीडिया की तरफ से निधि वासंदानी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।