Jyoti Shinde,Editor
आनंदधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन(ABCA) Anandodhara Bengali Cultural Association की तरफ से इस बार भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में धूमधाम से दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार आयोजन स्थल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी(Cherry County) सोसायटी के पास Divine Dreams Farm & Banquet एक मूर्ति चौक के पास रखा गया है। जिसमें 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दुर्गोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आनंदधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर रॉय(Sameer Roy) ने ख़बरीमीडिया से खास बातचीत में बताया कि एसोसिएशन की तरफ से हम दूसरी बार दुर्गोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। जिसके लिए लोगों को आमंत्रण देना शुरू हो गया है। आयोजन स्थल पर स्टॉल भी उपलब्ध है। अगर आप में से कोई साथी पूजा स्थल पर स्टॉल लगाना चाहते हैं तो एसोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि ये कारोबारियों के लिए अपने प्रोडक्ट को बेचने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिहाज से ये एक बेहतर मंच साबित हो सकता है।
समीर रॉय का मानना है कि पिछली बार से इस बार का आयोजन और भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। लिहाजा पूजा-पाठ के साथ आयोजन स्थल बिजनेस के लिहाज़ से भी बेहतर साबित होगा।
स्टॉल के अलावा भी अगर आप आंनदधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन के मेंबर बनना चाहते हैं और चाहते हैं कि भोग-प्रसाद पा सकें इसके लिए भी आप एसोसिएशन से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप में से कोई साथी एसोसिएशन को कुछ सहयोग देना चाहते हैं तो आपका भी स्वागत है।
आपको बता दें आनंदधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन सामाजिक क्षेत्र में समय-समय पर अपना योगदान देती है। समाज के गरीब और जरुरतमंदों की मदद, एसोसिएशन का पहला लक्ष्य है। शिवानी फाउंडेशन से जुड़कर बच्चों के लिए किताबें..जरुरतमंदों के लिए कपड़े, कंबल, दवाई का भी समय-समय पर इंतजाम किया जाता है। इसके साथ ही एसोसिएशन की तरफ से दुर्गा पूजा के साथ काली पूजा, सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया जाता है।
ऐसे में आनंदधारा एसोसिएशन आपसे अपील करता है कि बड़ी संख्या में आप एसोसिएशन से जुड़ें ताकि समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके।