BJP नेता और कमर्ठ कार्यकर्ता आनंद नेगी को हैप्पी बर्थडे

दिल्ली NCR
Spread the love

सराय पीपलथला मंडल के महामंत्री आनंद नेगी का आज जन्मदिन है।

खास मौके को आनंद नेगी ने अपनी पत्नी और सराय पीपलथला की पूर्व उपाध्यक्ष सुनीता आनंद नेगी के साथ सेलिब्रेट किया।

इस मौके पर पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आनंद नेगी ने अपने जन्मदिन और अक्षय तृतीया के पावन मौके पर देश में शांति और अमन की अपील की है। आनंद नेगी ने पीएम मोदी को अपना आदर्श बताया है। कहा उनके नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है।

ये भी पढ़ेंधूमधाम से मनाया गया बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस

Read- Anand negi, Del Bjp leader, celebrates bithday, khabrimedia