Punjab

Punjab की Maan सरकार की पहल..शुरू होने जा रहा है ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ अभियान

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Maan प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर भी बनाना चाहते हैं।

Punjab: पंजाब के सीएम मान (CM Mann) प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर भी बनाना चाहते हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। प्रदेश की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने दी है। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सितंबर महीने से विभाग द्वारा राज्य में ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ पर लगाने का अभियान शुरू (Campaign Started) किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों के लिए Maan सरकार का बड़ा कदम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने बताया कि ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ अभियान की शुरुआत पंजाब सरकार द्वारा राज्य को हरा भरा बनाने के संकल्प से प्रेरित होकर की गई है।

पर्यावरण की रक्षा के लिए शुरू किया अभियान

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने बताया कि आज के समय में जिस तरह से प्रदूषण की वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, वह मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती है। इससे देश में प्राकृतिक सुंदरता और मानव जाति का भविष्य भी असुरक्षित हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उनकी अच्छे से देखभाल भी करें। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पंजाब सरकार द्वारा इस अभियान शुरू किया जा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः सुखबीर बादल पर CM Maan का हमला- पच्चीस साल राज का सपना देखने वालों के साथ 25 लोग नहीं

‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ का अभियान

बता दें कि 30 सितंबर तक पंजाब में पोषण माह (Nutrition Month) मनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ. कौर ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ का लगाना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान सिर्फ सरकारी कोशिश नहीं है। यह एक जन आंदोलन है, जो राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा।

अभियान में विभाग के स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, हेल्परों, सुपरवाइजरों और CDPO की तरफ से एनजीओ, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, कृषि समितियों, सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों, युवा क्लब के मेंबर सहित सभी लोग काम करेंगे।