Amrapali Dream Valley हादसा.. एक और मजदूर की मौत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Amrapali Dream Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में आम्रपाली ड्रीम वैली (Amrapali Dream Valley) में लिफ्ट हादसे को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है। लिफ्ट गिरने से हुए हादसे में आखिरी बचे मजदूर की भी मौत देर रात हो गई। इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या आठ से बढ़कर अब नौ हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह सूचना दी।

ये भी पढ़ेंः Amrapali Dream Valley हादसा..मैसेज आने के बाद भी किसने चलाई लिफ्ट?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Amrapali ड्रीम वैली..लिफ्ट का पार्ट बदला और 8 की जान ले ली!

14वीं मंजिल से सर्विस लिफ्ट गिरने से हुआ था हादसा
आम्रपाली ड्रीम वैली में बन रहे टावर की 14वीं मंजिल से सर्विस लिफ्ट 15 सितंबर को गिर गई थी। उस समय लिफ्ट में नौ मजदूर सवार थे। सरकार द्वारा नियंत्रित एनबीसीसी 2011 में आम्रपाली समूह द्वारा शुरू की गई हाउसिंग परियोजना उच्चतम न्यायालय (Supreme court) की निगरानी में पूरी कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए नौ लोगों में से अंतिम व्यक्ति मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात करीब एक बजे मौत हो गई। कैफ मेरठ जिले का रहने वाला था। आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि चार अन्य ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बिसरख थाने में गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर ली है और अन्य को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सील हो चुका है प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि लिफ्ट गिरने से हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से जानकारी हासिल की थी और जिम्‍मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की थी। इसके बाद पूरे प्रोजेक्ट को सील कर दिया गया था और एनबीसी के जीएम समेत कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है। हादसे में इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल और अरबाज अली की मौत हो गई थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi