नोएडा में Amity University में छात्रों के 2 गुटों के बीच बड़ा बवाल हो गया है।
Amity University: नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) में छात्रों के 2 गुटों के बीच शुक्रवार को देर शाम बड़ा बवाल हो गया है। बता दें कि छात्रों (Students) के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि एक गुट ने फायरिंग (Firing) कर दी, जिससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल छात्र को तुरंत नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस (Police) पहुंच गई है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बंद फ्लैट को निशाना बनाने वाले आरोपियों को पहचान लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोएडा पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर – 125 रेड लाइट के पास शाम करीब चार बजे एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) कैंपस के बाहर छात्रों के 2 गुटों के बीच झड़प होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों गुटों के छात्र फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि सालारपुर निवासी नरेद्र भाटी के बेटे गौरीश भाटी के जांघ में गोली लगी है और उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस (Police) ने कहा कि भाटी के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि छात्रों के बीच हुए हंगामे और बाहरी लोगों के साथ गौरीश भाटी की हाथापाई के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ेः Noida: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी..ऐसे पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी राम बदन सिंह (DCP Ram Badan Singh) ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। छात्र के परिवार की ओर मिली लिखित शिकायत का आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि छात्रों के 2 गुटों के बीच कल विवाद हुआ था, आज दोनों पक्ष समझौते के लिए आए थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मारपीट शुरू हो गई। गौरीश के ऊपर जिसने गोली चलाई है, उसकी पहचान पृथ्वी अवाना नाम के लड़के के रूप में हुई है।