Amar Ujala: वरिष्ठ डिजिटल पत्रकार प्रदीप पाण्डेय ने आठ वर्षों के लंबे और सराहनीय कार्यकाल के बाद अमर उजाला डॉट कॉम से विदाई ले ली है। प्रदीप पाण्डेय amarujala.com में टेक्नोलॉजी बीट की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे और उनके नेतृत्व में टेक सेक्शन ने उल्लेखनीय प्रगति की।
ये भी पढ़ें: Shashi Shekhar: शशि शेखर, अनुभव और अडॉप्टेशन की अद्भुत शख्सियत
पाण्डेय ने अपने कार्यकाल के दौरान अमर उजाला की लगभग सभी बीट्स पर काम किया और डिजिटल पत्रकारिता में अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया। टेक्नोलॉजी, गैजेट, साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे जटिल विषयों पर उनकी पकड़ विशेष रूप से प्रशंसनीय रही है।
छपरा, बिहार के मूल निवासी प्रदीप पाण्डेय ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (नोएडा कैंपस) से पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है। अमर उजाला से पहले वे एस्ट्रोसेज डॉट कॉम और इंडिया न्यूज़ (inkhabar.in) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Richa Anirudh: सीनियर एंकर ऋचा अनिरुद्ध की TV में वापसी
प्रदीप पाण्डेय को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए ’40 अंडर 40′ जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से भी नवाजा जा चुका है, प्रदीप के मुताबिक़ वो अपनी नई पारी जल्द ही एक बड़े संस्थान के साथ शुरू करने वाले हैं। खबरी मीडिया की तरफ़ से प्रदीप पांडेय को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई ।

