उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पति की तेरहवीं के दिन ही पत्नी और उसकी बेटी की लाठी डंडों से मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा है। बड़े भाई की तेरहवीं के दिन ही तीन छोटे भाईयों ने भाभी के सामने बटंवारे की बात छेड़ दी, जिसके बाद देवरों ने लाठियों से भाभी और उनकी बेटी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad की पिंकी गुप्ता के सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश की सोनिया अख्तर ग्रेटर नोएडा क्यों आ रही हैं ?
हैरानी की बात है ये सब उस समय हुआ जब घर में समाज और परिवार के लोग भी मौजूद थे। घटना अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र की है। जहां रहने वाले सुरेश कुमार परिवार समेत दिल्ली में रहते थे और डीटीसी में बस चलाते थे।
बीते दिनों हार्ट अटैक आने से सुरेश कुमार की दिल्ली में मौत हो गई, जिसके बाद उनकी पत्नी और गोद ली गई बेटी प्रियंका उनके अंतिम क्रिया कर्म को लेकर घर अलीगढ़ पहुंचे थे। यहां परिवार के साथ सुरेश का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद तेरहवीं की जानी थी, लेकिन यह घटना हो गयी।
पति की तेरहवीं के दिन हत्या
पति की तेरहवीं के दिन संपत्ति का बंटवारा मां और बेटी के लिए भी काल बन गया। बड़े भाई के तेरहवीं पर छोटे भाईयों धर्मवीर, राकेश और रमेश ने बंटवारे की बात शुरू कर दी। बात होते होते बिगड़ने लगी और देवरों ने लाठी-डंडों से अपनी भाभी को मारना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई भतीजी को भी चाचाओं ने नहीं छोड़ा और उसे भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पिटाई के बाद मां बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई। तीनों भाईयों ने उन्हें जख्मी हालत में छोड़ दिया, जिसके बाद दोनों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर जिले के कप्तान कलानिधि नैथानी, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य को जुटाया गया। पुलिस ने जब इस बारे में गांववालों से पूछताछ की तो पता चला कि सुरेश कुमार ने अपनी भांजी को गोद लिया था क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है। उनकी तलाश की जा रही है।
Read Aligarh News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi