नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Bollywood News: बीते कई महीनों से “रामायण” के ऊपर फिल्म बनने की चर्चाएं तेज हो रही हैं. कहा जा रहा था कि फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर (Ranvir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भगवान राम और माँ सीता के रोल को निभाएंगे. साउथ एक्टर यश के रावण बनने की खबरे सुर्खियां बटोर रही थी. लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि रोल में उलट फेर कर दिया गया है.
रामायण के प्री प्रोडक्शन में बड़ा बदलाव
हाल ही में आए नए अपडेट से ये पता चलता है कि जुलाई के अंत तक फिल्म सिटी में एक शूट का प्लान था. प्री प्रोडक्शन के बाद मूवी दिसंबर में शुरू होने वाली थी. लेकिन फ़िलहाल जो खबरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार “रामायण” के प्री प्रोडक्शन के टाइमलाइन में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. फिल्म को 3 पार्ट्स में बनाने का प्लान किया जा रहा था, जिसकी स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं हो पाई है. रिपोर्ट के अनुसार मानें तो, आलिया भट्ट फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें: एक किस्सा- जब क्रेडिट कार्ड न होने की वजह से AP Dhillon को होटल में रूम देने से कर दिया गया था मना
तो क्या आलिया नहीं बनेंगी माँ सीता
आलिया भट्ट को फिल्म का हिस्सा न बन पाने की वजह डेट इश्यू बताई जा रही है. मां सीता का रोल पहले उन्हें देने की बात सामने आई थी लेकिन डेट के इश्यू के चलते बात नहीं बन पाई है.
रावण के रोल के लिए पहले हुई थी यश की कास्टिंग
नितेश तिवारी की फिल्म में रावण के रोल के लिए “केजीफ” सुपरस्टार यश से बातचीत की गई, कन्नड़ सुपरस्टार ने इस फिल्म में काम करने को लेकर न ही हाँ कहा और न मना किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मानें तो यश एक बड़े पैमाने की एक्शन थ्रिलर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विनर विजेता गीतू मोहनदास के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए रामायण फिल्म में उनकी कास्टिंग पर संशय बना हुआ है.
पिक क्रेडिट- सोशल मिडिया
यह भी पढ़ें: Alia-Ranbeer: आलिया भट्ट की अनसीन पिक्चर्स..
कंगना रनोट ने किया था ये कमेंट
कंगना रनोट ने टिप्प्णी किया था जब रणवीर कपूर और यश के रावण की भूमिका निभाने की खबर सामने आई थी. उन्होंने कहा था कि
“हाल ही में मैनें सुना है कि बॉलीवुड में रामायण पर एक और मूवी बनने वाली है… जहाँ स्किनी फेमस सफ़ेद चूहा (सो- कॉल्ड एक्टर) जिसे टैनिंग और विवेक की जरूरत है, वह जो इंडस्ट्री में लगभग सबके खिलाफ गन्दा पीआर करने के लिए फेमस है… ड्रग एडिक्शन और वुमनाइजिंग के लिए फेमस है. वे जो खुद की ट्राइलॉजी में भगवान शिव जैसा साबित करना चाहता है, अब वे भगवान राम बनना चाहता है.”
पिक क्रेडिट- सोशल मिडिया