Rapid Rail News: गाजियाबाद हो नोएडा या ग्रेटर नोएडा..आप बहुत जल्द एयरपोर्ट तक रैपिड रेल (Rapid Rail) के माध्यम से कुल 50 मिनट में आ-जा सकेंगे। यूपी सरकार जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को रैपिड रेल नेटवर्क से जोड़ने जा रही है। इसके जरिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर जैसे- मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा आदि जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 12 सालों से विकास के रास्ते आगे बढ़ रही है AAP..दिल्ली से पंजाब तक सिर्फ़ विकास
उत्तर प्रदेश सरकार जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने जा रही है। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर जैसे-मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा आदि जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे। यह कॉरिडोर जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली एवं आईजीआई एयरपोर्ट से भी तीव्र गति से जोड़ेगा।
इस रैपिड रेल का रूट 72.2 किलोमीटर लंबा होगा
योजना के मुताबिक यात्री इस कॉरिडोर के माध्यम से गाजियाबाद (Ghaziabad) से 50 मिनट में, मेरठ से 85 मिनट में और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मात्र 80 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 16 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह रैपिड रेल ग्रेटर-नोएडा वेस्ट से होकर परी चौक से होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। इस रैपिड रेल का रूट 72.2 किलोमीटर लंबा होगा। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में कुल 50 मिनट लगेंगे।
जाने कहां से कितना समय लगेगा?
इस रैपिड रेल (Rapid Rail) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉरिडोर के माध्यम से गाजियाबाद से 50 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही मेरठ से जेवर एयरपोर्ट का सफर कुल 80 मिनट में तय होगा।
इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 16 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे
सरकार ने गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट (Ghaziabad to Noida Airport) तक 72.2 किमी लंबे कॉरिडोर में रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी है। इसे 2 चरणों में बनाया जाएगा। इस पर करीब 16,189 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी डीपीआर एनसीआरटीसी बनाएगा। एनसीआरटीसी ही दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट बना रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आएगी रैपिड रेल
कनेक्टिविटी को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) ने प्राधिकरणों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी गई। एनसीआरटीसी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पास कर दिया गया है। गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक से आगे नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेलमार्ग को मंजूरी दे दी गई है।
पूरा प्रोजेक्ट 2 चरण में बनेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस 72.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन होंगे। इसका निर्माण 2 चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और इकोटेक-6 (Kasna) के बीच कॉरिडोर बनेगा। दूसरा चरण इकोटेक-6 से नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगा। एनसीआरटीसी 2 महीने में डीपीआर तैयार करेगा।
वहीं पहले चरण में 9,798 करोड़ और दूसरे चरण में 6,391 करोड़ खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट (Project) को बनाने के लिए केंद्र सरकार 20 फीसदी पैसा देगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार 50 फीसदी पैसा देगी। बाकी का 30 फीसदी पैसा प्राधिकरण का होगा।