Air India Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बजट ट्रैवलर्स के लिए जबरदस्त ऑफर है, मात्र 1300 रुपए में फ्लाइट टिकट
Air India Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बजट ट्रैवलर्स (Budget Travelers) के लिए जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है। एयरलाइन की फ्लैश सेल (Flash Sale) के तहत यात्री सिर्फ 1300 रुपये से शुरू होने वाले किराए में फ्लाइट टिकट (Flight Tickets) बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत बुकिंग (Booking) पर कोई कंवीनियंस फीस नहीं ली जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि इस शानदार ऑफर (Offers) का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 18 मई 2025 तक टिकट बुक करना होगा, जबकि यात्रा की तारीख 1 जून से 15 सितंबर 2025 के बीच होनी चाहिए। बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट www.airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप पर की जा सकती है।
बिना चेक-इन बैग के ट्रैवल करने वालों के लिए Xpress Lite किराया
सबसे किफायती Xpress Lite किराया उन यात्रियों के लिए है जो बिना चेक-इन बैगेज (Check-in Baggage) के यात्रा करना चाहते हैं। इसमें 3 किलो अतिरिक्त केबिन बैग प्री-बुक करने की मुफ्त सुविधा भी शामिल है। चेक-इन बैगेज लेने वालों के लिए भी छूट है।
- घरेलू उड़ानों पर 15 किलो बैग मात्र 1000 रुपये में।
- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलो बैग 1300 रुपये में।

ये भी पढ़ेंः Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वाक़ई इतिहास रच दिया
Xpress Value और Xpress Biz के साथ बेहतर अनुभव
Xpress Value किराया 1524 रुपये से शुरू है, जो प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म (Booking Platform) पर उपलब्ध है। वहीं, Xpress Biz प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है, जिसमें 58 इंच तक अतिरिक्त लेग रूम वाली सीटें शामिल हैं। यह सुविधा एयरलाइन के 40 नए बोइंग 737-8 विमानों पर उपलब्ध है, और हर हफ्ते एक नया विमान बेड़े में शामिल हो रहा है।
लॉयल्टी मेंबर्स को अतिरिक्त छूट
Xpress Biz किराया और अपग्रेड पर 25% तक छूट।
Gourmair हॉट मील्स, सीट चयन, प्रायोरिटी सर्विस और अतिरिक्त बैगेज पर भी 25% डिस्काउंट।
ये ऑफर केवल वेबसाइट और ऐप के माध्यम से बुकिंग पर लागू हैं।
ये भी पढ़ेंः CJI Chandrachud: रिटायरमेंट के 6 महीने बाद जस्टिस चंद्रचूड़ को कहां मिली नौकरी?
विशेष वर्गों के लिए अतिरिक्त डिस्काउंट
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) स्टूडेंट्स, सीनियर सिटीजन, डॉक्टर, नर्स, सैन्य कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए अतिरिक्त छूट दे रहा है। इस सेल के साथ यात्रा को सस्ता और सुविधाजनक बनाने का यह सुनहरा अवसर है।

