Uttarakhand

Uttarakhand में अग्निवीरों को मिलेगा नया अवसर, टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में होगी सीधी तैनाती: CM Dhami

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand के CM धामी ने अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन की घोषणा की।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन की घोषणा की। इस फोर्स में 81 पदों पर अग्निवीरों को सीधी भर्ती दी जाएगी। इस कदम से न केवल बाघ संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा, बल्कि प्रशिक्षित अग्निवीरों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही, सरकार अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की नीति भी तैयार कर रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धार्मिक स्थलों पर धारण क्षमता के अनुसार ही मिलेगा प्रवेश, CM धामी के सख्त निर्देश

अवैध शिकार और वन्यजीव अपराधों पर नियंत्रण

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स अवैध शिकार, लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन और अतिक्रमण जैसे वन्यजीव और वन अपराधों पर अंकुश लगाएगी। प्रशिक्षित अग्निवीर जवान वन क्षेत्रों में गश्त करेंगे, खुफिया जानकारी जुटाएंगे और शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। यह फोर्स बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने और वनों में अवैध कटान जैसी गतिविधियों को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मानव-वन्यजीव संघर्ष का प्रबंधन

सीएम धामी ने कहा कि कई बार बाघ आबादी वाले क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति बनती है। यह फोर्स ऐसी परिस्थितियों को संभालने के लिए प्रशिक्षित होगी, जिससे न तो इंसानों को और न ही वन्यजीवों को नुकसान हो। फोर्स को ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की उत्तराखंड के कीर्तिनगर की तारीफ, CM धामी ने सुना 124वां संस्करण

राष्ट्रीय स्तर पर बाघ संरक्षण को बढ़ावा

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती से स्थानीय समुदाय भी संरक्षण प्रयासों में शामिल होगा, जिससे सकारात्मक माहौल बनेगा। यदि यह मॉडल सफल रहा, तो इसे देश के अन्य बाघ अभयारण्यों और संरक्षित क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर बाघ संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।