Punjab News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मान सरकार (Mann Government) ने छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के चलते जेईई/नीट और क्लैट (JEE/NEET & CLAT) जैसी परीक्षाओं के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग (Free Residential Coaching) शुरू की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की तीर्थ यात्रा स्कीम. कमाल की है ये योजना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
बता दें कि यह कोचिंग (Coaching) 7 जून को लुधियाना के आवासीय स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स में शुरू होगी। इसमें पंजाब के 23 जिलों से कुल 750 बच्चे भाग ले रहे हैं। 750 छात्रों में से 350 छात्र JEE, 250 छात्र NEET और 150 छात्र CLAT जैसी व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए मुफ्त में तैयारी करेंगे।
गरीब और पिछड़े बच्चों को मिलेगा फायदा
पंजाब सरकार ने राज्य के गरीब बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। जिससे कोचिंग का सबसे पहला फायदा पंजाब के गरीब और पिछड़े बच्चों को मिलेगा। गर्मी की छुट्टियों में इस आवासीय कोचिंग के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चे देश के टॉप कॉलेजों के लिए तैयारी करेंगे।
इन कोचिंग सेंटरों में बच्चों को परीक्षा पास करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों को इन व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करने पर भी जोर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab में लोकसभा के बाद जालंधर सहित इन 5 सीटों पर होंगे उप-चुनाव
कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस से भी मिलेगी राहत
पंजाब सरकार (Punjab Government) के इस कदम से अभिभावकों को निजी कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस से भी राहत मिलेगी। पिछले साल इस प्रोजेक्ट के तहत विंटर कैंप के जरिए बच्चों की मुफ्त और आवासीय कोचिंग शुरू की गई थी।