नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी फटा AC.. धू-धू कर जल उठी बिल्डिंग

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad News: भयंकर गर्मी में लोगों को राहत देने वाली AC अब खतरनाक होती जा रही है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के इलाकों में गर्मी से AC फटने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आपको बता दें कि AC फटने का ताजा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके से सामने आ रहा है। जहां एसी में धमका के बाद घर की पहली और दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गईं। हालांकि आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी पढ़ लीजिए


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आग गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के सेक्टर-1 स्थित कुंज विहार सोसायटी (Kunj Vihar Society) के प्लॉट नंबर 1009 के पहली मंजिल पर AC फटने की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दो मंजिल तक पहुंच गई। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारण बचाव के लिए एलपीजी कनेक्शन भी काट दिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

आपको बता दें कि AC फटने की घटना इससे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में एसी फटने से भीषण आग लग गई थी। यहां AC फटने से इतना तेज धमाका हुआ था कि आवाज काफी दूर तक गई थी। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था और लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम को खत्म करने वाला प्राधिकरण का प्लान पढ़ लीजिए

नोएडा की सोसायटी में फटी थी AC

AC फटने की घटना नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में भी हुई थी। इस आग ने विकराल रूप ले लिया था और दूसरे फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया था। इस घटना से सोसायटी में चारो तरफ हड़कंप मच गया था और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था।