Rohit Sharma showed big heart after Dravid

द्रविड़ के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI को लौटा दिए इतने करोड़

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 17 साल बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से सुर्खियों में है। रोहित शर्मा पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के नक्शे कदम पर चलते हुए बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा दी गई ईनाम राशि को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के नए कोच गंभीर ने किया करोड़ों की डील, सैलरी जान हो जाएंगे हैरान

Pic Social Media

दरअसल T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया पर BCCI ने जमकर धनवर्षा की है। बीसीसीआई (BCCI) ने विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया है। बीसीसीआई की ओर से इस विजेता राशि में से सभी 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। वहीं, टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को भी बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ रुपये इस राशि में से दिया जाना है लेकिन राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ रुपये में से महज 2.50 करोड़ रुपये ही लेने की बात कही थी।

अब खुद कप्तान रोहित (Rohit) ने भी ठीक वैसा ही करते हुए एक स्टॉफ से इस संदर्भ में बातचीत की और अपनी 5 करोड़ रुपये की राशि छोड़ने की बात कही। रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टी मनाने के लिए विदेश गए हुए हैं। उनके वापस लौटने पर ये मुद्दा फिर से उठ सकता है।रोहित शर्मा ने अपना 5 करोड़ रुपये का हिस्सा इसलिए छोड़ने की पेशकश की ताकि सभी सहयोगी स्टाफ को सम्मानजनक राशि मिल सके।

ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल,सपोर्ट स्टाफ के लिए त्याग दिए इतने करोड़

दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने तय किया था कि टीम इंडिया के 15 मुख्य खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हेड कोच द्रविड़ को भी पांच करोड़ रुपए मिलेंगे। कंडीशनिंग कोच, फिजियो और बाकी सपोर्ट स्टाफ को 2-2 करोड़ रुपए मिलने थे। टीम इंडिया के साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर गए रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को भी एक-एक करोड़ रुपए मिलने का तय हुआ।