सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Up News: यूपी में एक ओर राजनीतिक दल 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर योगी सरकार अलीगढ़ (Aligarh) का नाम बदलने की तैयारी में है। दावों की माने तो जल्द ही अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किए जाने की तैयारी है। जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव पर अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल (Mayor Prashant Singhal) ने बताया कि बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पेश किया गया था। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन दिया है। यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने में हमारी मांग को पूरा करेगा। यह मांग बहुत समय से उठाई गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दीवाली छठ के मुसाफिरों को रेलवे का गिफ्ट..34 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
ये भी पढ़ेः यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर
क्या है अलीगढ़ का इतिहास?
अलीगढ़ का प्राचीन नाम कोइल या कोल था। करीब 200 साल पहले अलीगढ़ को कोल या कोइल नाम से जाना जाता था। इतिहासकारों के मुताबिक, यहां के शासक रहे कौषिरिव का नाम महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण (Ramayana) में वर्णन किया गया है। कौषिरिव को पराजित कोल नामक एक दैत्यराज यहां का शासक बना और उसने अपने नाम के अनुकूल इस स्थल का नाम कोल रखा गया। सैय्यद वंश के कार्यकाल में ही कोल का नाम बदलकर अलीगढ़ के नाम से जाना जाने लगा।
ताला नगरी के नाम से है फेमस
अलीगढ़ यूपी राज्य का एक नगर है। यह अलीगढ़ जिले और उस जिले की कोइल तहसील का मुख्यालय भी है। अलीगढ़ दिल्ली से 130 किमी दक्षिण पूर्व और लखनऊ से 342 किमी पश्चिम उत्तर में स्थित है। अलीगढ़ को ताला नगरी के नाम से भी जाना जाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ शहर मुगलकाल से तालों के लिए जाना जाता है। इस शहर में एक शानदार सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है।
इन जिलों का भी नाम बदला जा चुका है
यह कोई पहला मौका नहीं जब अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इससे पहले भी योगी सरकार में कई जिलों के नाम बदले गए हैं। इलाहाबाद जिले का नाम भी बदल दिया गया है। जिसको अब प्रयागराज (Prayagraj) के नाम से जाना जाता है। ऐसे ही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है। इसी तरह से अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किए जाने की मांग की गई है। आपको बता दें कि 2015 में विश्व हिंदू परिषद ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव पर कहा था। क्योंकि अलीगढ़ का प्राचीन नाम हरिगढ़ ही है। इसे बाद में अलीगढ़ कर दिया गया था। इसलिए फिर से अलीगढ़ को हरिगढ़ किया जाना चाहिए।
बदल सकते है ये भी जिले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों के नाम बदलने की मांग उठ चुकी है। इसमें से 6 नाम जल्द ही बदले जा सकते हैं। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी को पत्र लिखकर फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर रखने की मांग की थी। इसके साथ ही सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। योगी सरकार बनने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पश्चिमी यूपी के बदायूं जिले का नाम भी बदला जा सकता है। बदायूं जिले का नाम वेद मऊ हो सकता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी का एक बयान भी दिया हैं।
लखनऊ से जाएगा लखनपुरी
इसके साथ ही फिरोजाबाद का नाम भी आने वाले समय में बदला जा सकता है। फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव ने जिला पंचायत बोर्ड बैठक में रखा था। इसी तरह शाहजहांपुर जिले का नाम शाजीपुर हो सकता है। शाहजहांपुर से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह ने योगी सरकार के पास शाहजहांपुर का नाम बदलने वाला प्रस्ताव भेज चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ को लखनपुरी या लक्ष्मण पुरी, मैनपुरी को मयान पुरी, संभल को पृथ्वीराज नगर, देवबंद को देववृन्दपुर, आगरा को अग्रवन और गाजीपुर का नाम गढ़ीपुरी हो सकता है।