Hockey

52 साल बाद ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को Hockey में दी शिकस्त

Trending खेल
Spread the love

टीम इंडिया की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि भारत ने 1972 के बाद से पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया है।

Olympics, Hockey: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने बेल्जियम के हाथों मिली हार से बाहर निकलते हुए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को हरा इतिहास रच दिया। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के मैच में दमदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-2 से मात दी। टीम इंडिया (Team India) की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि भारत ने 1972 के बाद से पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया है।
ये भी पढ़ेः Paris Olympic से अच्छी ख़बर..भारत की झोली में आया तीसरा मेडल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टीम इंडिया (Team India) ने 52 साल के इस सूखे को खत्म कर दिया। इससे पहले भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी। फिर अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन बेल्जियम के हाथों भारत को 1-2 से मात खानी पड़ी।

पहले क्वार्टर में दिखाया दम

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी आक्रामक हॉकी के लिए जानी जाती है। उसने इस मैच की शुरुआत भी अटैक के साथ की। शुरुआती मिनटों में ही ऑस्ट्र्रेलिया ने भारतीय घेरे में चहलकदमी करते हुए उसे दबाव में डालना चाहा। भारत भी हालांकि पीछे नहीं रहा। गुरजंत, हार्दिक और शमशेर ने ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस लाइन की कड़ी परीक्षा ली।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Paris Olympics: शूटर मनु भाकर ने रचा इतिहास..भारत को दिलाया पहला मेडल

इन ओलंपिक (Olympics) में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने डिफेंस की अपनी ड्यूटी संभालने के साथ ही लगातार पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्ट्रोक्स से गोल दागकर टीम को जीत दिलाते रहे।

यही कमाल उन्होंने उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी किया, जिसने पिछले कई सालों में ओलंपिक, वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया को बहुत दर्द दिया था। आखिरकार 1972 के बाद पहली बार टीम इंडिया (Team India) ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया से अपनी कई हारों का बदला ले ही लिया।

बता दें कि 4 अगस्‍त को भारतीय टीम ए ग्रुप की तीसरी टीम से क्‍वार्टर फाइनल (Quarter Finals) मैच खेलेगी। अभी इस टीम का नाम तय नहीं हुआ है।