कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 34वें मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जीवित रखा है और अब वो पॉइंट टेबल में 7 से 4 मैच जीतकर पाकिस्तान (Pakistan) से आगे 5वें स्थान पर पहुँच गए है। अब अफगानिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 8-8 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल (Semi final) की रेस में आगे है।
ये भी पढ़ेंः सचिन से इस मामले में आगे निकले रिकॉर्ड किंग कोहली
ये भी पढे़ंः डिकॉक ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड,अब रोहित के रिकॉर्ड पर नज़र
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अफगानिस्तान के दोनों ओपनर इस मैच में फ्लॉप रहे और 55 रन के स्कोर पर दोनों आउट होकर पवेलियन चले गए लेकिन इसके बाद रहमत शाह 52 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की राह दिखाई जिसे बाद में हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 रन बनाकर एक शानदार जीत दिलाई।
पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स की तरफ से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे अधिक 58 रन बनाए तो वहीं मैक्स ओ’डॉउड ने 42 रनों की पारी खेली, इन दोंनो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बैट्समैन अफगानिस्तान के गेंदबाजी का टिक कर सामना नहीं कर सका।
अफगानिस्तान के तरफ से सबसे अधिक विकेट मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए तो वहीं मुजीब उर रहमान को एक सफलता हाथ लगी। इसके अलावा नीदरलैंड्स के 4 बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन चले गए जो हार को सबसे बड़ी वजह साबित हुई।
इस बड़ी जीत के साथ ही अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ गई है लेकिन इसके लिए उसे अपने आने वाले दोनों मैच जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है उसे हर हाल में जितना होगा और एक नया इतिहास बनाना होगा।