नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है। जेवर एयरपोर्ट के आस पास वाले एरिया में रिटेल, कमर्शियल, लैंड, ऑफिस स्पेस और आवासीय प्रॉपर्टी को मार्केट में डेवलप किया जा रहा है। देखते ही देखते इनका दाम भी कई गुना बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर में ये क्या हो रहा है ?
लेकिन, आज की ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार की यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास 2 बीएचके रेडी टू मूव इन रेजिडेंशियल स्कीम को लॉन्च किया है। सबसे अच्छी बात तो ये भी है कि इस स्कीम में लाई गई प्रॉपर्टी का दाम प्राइवेट बिल्डर के द्वारा बेची जा रही प्रॉपर्टी से बहुत कम है।
इतने लाख में ख़रीद सकते हैं फ्लैट
यमुना अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार मानें तो, 462 फ्लैट स्कीम में प्रत्येक फ्लैट की कीमत 42.34 लाख रुपए रखी गई है। ये सारे फ्लैट 99.86 स्क्वायर मीटर में बने हुए हैं। पहले आओ पहले पाओ की योजना को शामिल करते हुए इस स्कीम को लॉन्च किया गया है। रजिस्ट्रेशन अमाउंट की बात करें तो इस फ्लैट का 4.23 लाख रुपए रखा गया है। इन फ्लैट का अलॉटमेंट भी लकी ड्रॉ के जरिए ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: वेज के नाम पर नॉनवेज परोसने वाला रेस्टोरेंट देखिए
मिलेंगी ये सुविधाएं भी
इन फ्लैट्स के आसपास के एरिया में मेडिकल डिवाइस पार्क, पॉड टैक्सी, जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसी आधुनिक सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। इसलिए यहां विदेशी कंपनी भी होड़ लगाएं हैं कि बड़ी बड़ी कंपनियां, फैक्ट्रियां लगाई जाएं।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi