पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल..3 IAS-4 PCS अफसरों के तबादले..दूसरे विभाग में भी बदलाव

Trending पंजाब
Spread the love

Punjab IAS-PCS Transfer: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) की तरफ से एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा 3 आईएएस (IAS) और 4 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं दूसरे विभाग में भी बदलाव किए गये है। साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी कंवलप्रीत बराड़ (Kanwalpreet Brar) को एनआरआई विंग से हटाकर अर्बन डेवलपमेंट विभाग में लगाया गया है। साथ ही आईएएस अपनीत रियात (बैच 2011) को स्पेशल सेक्रेटरी पर्सनल की जिम्मेदारी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab पुलिस में 1800 कॉन्स्टेबलों के लिए आवेदन शुरू.. PIS के 76 पदों पर भी होगी भर्ती

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इसी तरह 2015 बैच के आईएएस उपकार सिंह (IAS Upkar Singh) का स्पेशल सेक्रेटरी रेवेन्यू की कमान दी है। पीसीएस अमरिंदर सिंह को एडीसी रूरल डेवलपमेंट फाजिल्का, अर्शदीप सिंह को आरटीओ अमृतसर, अमनप्रीत सिंह को आरटीओ जालंधर और ओपिंदरजीत कौर बराड़ को असिस्टेंट कमिश्नर (General) संगरूर की कमान सौंपी गई है।

बता दें कि जालंधर में आरटीओ (RTO) का पद काफी समय से खाली पड़ा हुआ था। इसे लेकर कांग्रेस ने कई बार सवाल उठाए थे। जालंधर में आरटीओ का काम बाधित होने के चलते करीब 20 हजार से ज्यादा फाइलें पेंडिंग पड़ी है। अब अमनप्रीत सिंह के लिए उक्त पेंडेंसी खत्म करना बड़ा चैलेंज रहेगा।

ये भी पढ़ेः पंजाब में रोजगार संबंधी पोर्टल जल्द होगा शुरू..युवाओं को घर बैठे मिलेगी भर्तियों की जानकारी

3 IAS-4 PCS अफसरों के तबादले की लिस्ट देखिए…

Pic Social Media
Pic Social Media