Actor Sonu Sood: एक्टर सोनू सूद के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
Actor Sonu Sood: एक्टर सोनू सूद के परिवार (Family) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) के साथ एक हादसा हो गया है। बता दें कि सोनाली सूद का मुंबई नागपुर हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वह घायल हो गई हैं। घटना आज सुबह की बताई गई है। लेकिन अभी तक एक्सीडेंट (Accident) के कारणों का पता नहीं लग पाया है। इस घटना को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनका इलाज नागपुर में चल रहा है।
ये भी पढ़ेः Delhi Dwarka: द्वारका के सेक्टर 9 का पीपल का पेड़..सच्चाई जानकर उड़ेंगे होश!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) अपनी बहन और भांजे के साथ मुंबई पुणे हाईवे पर सफर कर रही थीं। इस दौरान ये हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में सोनाली सूद की बहन और भांजा भी घायल हो गए हैं। घटना में घायल हुए लोगों का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सामने आई तस्वीरों के अनुसार, गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी में मौजूद सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) और उनके रिश्तेदारों को चोटें आई हैं। सोनाली सूद और उनके भांजे का इलाज नागपुर के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। दोनों को अगले 48 से 72 घंटों तक निगरानी में रखा जाएगा। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने कहा कि सोनाली और उनके भांजे का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं, सोनाली की बहन को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
सोनू सूद ने बताया हाल
एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने पत्नी सोनाली सूद के एक्सीडेंट को लेकर बात भी की है। उन्होंने बताया कि सोनाली ठीक हैं। एक्टर सोनू सूद बोले, ‘वो अभी ठीक हैं। ये चमत्कार है कि वो बिना हानि के बच निकलीं। ओम साई राम।’

पुलिस कमिश्नर का बयान
नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल (Ravindra Single) ने कहा कि यह हादसा सोमवार रात हुआ था। हादसे के वक्त सोनाली सूद और उनके परिवार के सदस्य जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह कार एक ट्रक से टकरा गई थी। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने के कारण सभी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुए, लेकिन कार का काफी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेः Noida: महिला पत्रकार और कैब ड्राइवर के बीच बहस का वीडियो..वजह जानकर चौंक जाएंगे!
सोनाली सूद एक जानी-मानी प्रोड्यूसर
सोनाली सूद (Sonali Sood) बॉलीवुड की एक प्रमुख प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। वहीं, उनके पति सोनू सूद ने अपनी हालिया फिल्म फतेह से वापसी की थी, जिसे दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले थे। अब सोनू सूद के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और उनके परिवार के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

