नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डॉग पालने वालों के लिए ख़बर। अगर आपने भी घर में कुत्ता पाला हुआ है और उसका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सभी RWA और सोसाइटी एओए को निर्देश दिए कि कोई डॉग बिना रजिस्ट्रेशन के मिलता है तो मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। यही नहीं RWA और सोसाइटी एओए को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी अपने स्तर पर एक सर्वे कराए। कितने डॉग का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कितने का रजिस्ट्रेशन होना बचा है।
वर्तमान में एनजीओ गाइडेड फॉर्च्यून समिति ने सेक्टर-104 एटीएस वन हेमलेट सोसायटी , सेक्टर-39 , सेक्टर-40 और सेक्टर-62 के अपार्टमैंट सोसाइटी में पैट रजिस्ट्रेशन कैंप लगा रखा है। लेकिन यहां लोग रजिस्ट्रेशन कराने नहीं आ रहे है। इसलिए ये सख्ती बरती जा रही है। पैट रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए फीस है। देसी नस्ल के कुत्तों के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है। एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद फ्री में एंटीरेबिज वैक्सीन 6 इन 1 वैक्सीन भी दी जा रही है।