Greater Noida West: सुपरटेक की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक ऑक्सफोर्ड स्क्वायर सोसायटी (Supertech Oxford Square Society) में तड़के एक फ्लैट की बालकनी में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि जल्द ही तीन और फ्लैट को अपने कब्जे में ले ली। सुबह लगभग तीन बजे आवाज होने से फ्लैट में सो रहे काफी डर गए। आनन-फानन में लोगों ने जान बचाकर नीचे भागे। आरोप है कि परिसर में लगे फायर अलार्म और दूसरे उपकरण काम नहीं करते। जिससे पास की हाईराइज सुपरटेक ईको विलेज तीन सोसायटी के हौज पाइप को जोड़कर एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालकनी में लगी आग बुझाई जा सकी। दमकल की गाड़ी भी काफी समय के बाद ही पहुंची, जिसका लोगों ने काफी विरोध दर्ज किया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West:गंदा पानी..कूड़े की भरमार..ये हवेलिया-वेलेंसिया है यार
निवासियों ने जानकारी दी कि बी ब्लॉक के चारों ब्लॉक में लगी आग को बुझाने के इंतजाम मानकों के अनुरूप नहीं दिखाई दिए थे। जिसके कारण से इंको विलेज 3 सोसायटी में लगे होज पाइप से सात से आठ पाइप के टुकड़ों को जोड़कर फ्लैट में लगी आग पर काबू पाया गया। जिसके लिए सुरक्षा गार्ड, निवासी, अन्य लोगों ने देर रात तक कड़ी मशक्कत की है। एक के वाद एक पाइप को कनेक्ट करते हुए उठ रही आग की लपटों को शांत किया है। चारों फ्लैट की बालकनी में आग लगने की वजह से लाखों रूपये का नुकसान हो गया है। आरोप है कि परिसर में हाईराइज और लोराइज सोसायटी वनाई है, जिसमें काफी संख्या में लोग रह रहे है। आग बुझाने के इंतजाम ठीक नहीं है। आग लगने से जुड़ी जानकारी दमकल विभाग को भी समय से सूचना दी है, लेकिन गाड़ी भी काफी लेट पहुंची है। आग बुझने के बाद गाड़ी आई है। जिस पर निवासियों ने रोष जताया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इन 2 सोसायटी के लोग अपनी किस्मत को कोस रहे हैं
एक में बुझी नहीं दूसरे फ्लैट में भी फैली आग
सोसायटी के निवासी केडी सिंह ने जानकारी दी कि सोसायटी के बी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) पर 0009 फ्लैट की बालकनी में लगे हुए एसो का कंप्रेसर (Compressor) से जोरदार आवाज आई। फ्लैट की बालकनी में राशन और कपड़े रखे थे। जिससे आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद ऊपर के 109 फ्लैट में आग पहुंची। इस फ्लैट की बालकनी में लगे हुए एसो और वॉशिंग मशीन ने आग पकड़ ली। एक फ्लैट की आग पर काबू नहीं पाया, जब तक नीचे के दो फ्लोर वाली आग लग गई। नीचे के दोनों फ्लैट में लगी ऊपर बने 209 फ्लैट नंबर और 212 फ्लैट नम्बर की बालकनी में फैल गई। उन्होंने आगे कहा कि ऊपर वाले फ्लैट में परिवार सो रहा था। इसकी जानकारी लोगों ने दी। लपटें बढ़ने से 209 और 212 फ्लैट की बालकनी में लगे एसी के दोनों आउटर यूनिट जल गये।
कंप्रेसर बना कारण
ईकोटेक 3 फायर स्टेशन के प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि आग फ्लैट में लगे हुए एसी के कंप्रेसर से लगी है। मौके पर आग पहुंची थी, लेकिन उससे पहले उन लोगों ने आग पर काबू पाया लिया था। उपकरण काम न करने का मामला सामने आया है।
ये बातें बचाएंगी आग के खतरे से
इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन के अनुसार गर्मियों की सीजन में एसी की सर्विसिंग करवाए बिना ही लोग प्रयोग करने लगते हैं, जोकि बिक्कुल गलत है। एसी की समय-समय पर सर्विस करवाना बेहद जरूरी है। सर्विस के बाद एसी सही से स्टार्ट हो रही है या नहीं। अगर एसी सही से स्वर्ट नहीं हो रहा है तो सॉकेट में प्लग को ठीक से लगाए। इसके साथ ही अगर एसी ठंडा नहीं कर रहा है तो देखें कि फैन ब्लोअर बेल्ट कहीं से टूट तो नहीं गई है। एसी पर सीधे ही पानी नहीं डलना चाहिए।