AC Blast: नोएडा के इस होटल में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।
AC Blast: नोएडा के इस होटल (Hotel) में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि होटल की दूसरी मंजिल पर लगे एसी में अचानक ब्लास्ट (Blast) हो गया, जिससे देखते ही देखते आग फैल (Fire Spread) गई। घटना के वक्त होटल के अंदर मौजूद 15 लोग आग में फंस गए। पढ़िए पूरी खबर…

यह मामला नोएडा सेक्टर-46 के बी ब्लॉक स्थित स्वास्तिक ओम होटल (Swastik Om Hotel) का है। जहां होटल की एसी में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे देखते ही देखते आग फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक कंट्रोल रूम (Control Room) से रविवार सुबह साढ़े चार बजे सेक्टर-46 स्थित एक भवन में आग लगने की जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों और हाइड्रोलिक वाहन (Hydraulic Vehicle) को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची तो दूसरी मंजिल पर होटल के एक हिस्से में ठहरने के लिए बने कमरे में आग लगी थी। आग से खुद को बचाने के लिए करीब 15 लोग छत पर चढ़े हुए थे। इनमें अधिकतर होटल के कर्मचारी थे।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: NBCC के ख़िलाफ फ्लैट खरीदारों का फूटा ग़ुस्सा
फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की एक टीम आग पर काबू पाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम ने फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर कर्मियों ने एक गाड़ी से पानी की बौछार कर लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। वहीं जांच में सामने आया है कि एसी में धमाका होने से आग लगी थी।
ब्लास्ट सहमे लोग छत पर भागे
बता दें कि होटल में ब्लास्ट (Blast) होने से पहले लोग सोए हुए थे। ब्लास्ट की सुनकर लोग जग गए और सहम गए। इसके बाद लगी आग ने लोगों के होश उड़ा दिए। लोग खुद को बचाने के लिए छत पर भाग गए। इसी दौरान नजदीकी थाने और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दे दी गई। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। करीब 20 मिनट में फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गनीमत रही कि आग का दायरा नहीं बढ़ा वरना अधिक नुकसान हो सकता था। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेंः JEE Main: सुपरटेक इकोविलेज 1 के काव्य शर्मा ने वाक़ई कमाल कर दिया
एसी (AC) इस्तेमाल करते समय ये सावधानी बरतें-
- निर्धारित टाइम पर AC की सर्विस कराएं।
- गैस की रिफिलिंग केवल अधिकृत वेंडर से ही करवाएं।
- AC को लगातार न चलाएं। कुछ टाइम के लिए बंद करें।
- AC का कनेक्शन एमसीबी से कराएं, जिससे शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली कट जाए।
- AC के ठीक नीचे बिस्तर न रखें, जिससे शॉर्ट सर्किट होने से आग न फैले।

