ABP News को बड़ा झटका, जानिए कौन दिया इस्तीफा
ABP News: एबीपी न्यूज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि एबीपी न्यूज (ABP News) के इनपुट हेड इंद्रजीत राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल वह 6 महीने के नोटिस पीरियड पर रहेंगे और 3 मार्च 2025 इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस (Working Days) होगा। इंद्रजीत राय लगभग 7 साल से एबीपी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और इन दिनों एग्जिक्यूटिव एडिटर (News Gathering) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
ये भी पढे़ंः ‘प्राइम न्यूज’ के मैनेजिंग एडिटर प्रेम शंकर सिंह को ‘शिक्षा सेवा सम्मान’ पुरस्कार
खबर आ रही है कि इंद्रजीत राय (Indrajit Rai) इस न्यूज चैनल से हटने के बाद मीडिया से अलग फॉरेंसिक विज्ञान की दुनिया में एंट्री करेंगे। बता दें कि इंद्रजीत राय की फॉरेंसिक विज्ञान पर काफी अच्छी पकड़ है। एबीपी न्यूज जॉइन करने से पहले वह लगभग 3 साल तक पुलिस फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट में ट्रेनर के तौर पर कार्यरत थे।
इंद्रजीत राय पुलिस फॉरेन्सिक डिपार्टमेंट के साथ जुड़ने से पहले आईबीएन7 (अब न्यूज18 इंडिया) में एडिटर (क्राइम व स्पेशल प्रोग्राम) की भूमिका में थे और आईबीएन7 में वह लाइव इंडिया चैनल से आए थे। इंद्रजीत राय लाइव इंडिया में एडिटर (स्पेशल प्रोग्रामिंग) के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। इसके पहले वह न्यूज एक्सप्रेस में कंसल्टेंट एडिटर, न्यूज नेशन में डिप्टी एडिटर और जी न्यूज में असिसटेंट एडिटर के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने एचबीओ और अलजजीरा न्यूज चैनल में फ्रीलान्स जर्नलिस्ट के रूप में भी काम किया है।
क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की फील्ड में काफी समय से सक्रिय इंद्रजीत (क्राइम) कई शोज की एकंरिंग भी कर चुके हैं। मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले इंद्रजीत ने लखनऊ से मास्टर ऑफ क्रिमिनिलॉजी ऐंड फॉरेंसिंक साइसेंज की पढ़ाई की है। इंद्रजीत ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी। उन्होंने लखनऊ में हिन्दुस्तान न्यूजपेपर से आगाज किया था, उसके बाद वह जी न्यूज का हिस्सा बने और एक दशक तक उन्होंने जी न्यूज के साथ काम किया। वह यहां बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत रहे। जी न्यूज के बाद न्यूज नेशन से जुड़े और चैनल की लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे। लगभग डेढ़ साल यहां काम करने के बाद वह वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी के नेतृत्व में न्यूज एक्सप्रेस के साथ बतौर कंसल्टेंट एडिटर जुड़ गए। उसके बाद एडिटर (इन्वेस्टिगेशन और स्पेशल प्रोग्रामिंग) के पद पर उन्होंने लाइव इंडिया जॉइन किया था और फिर आईबीएन होते हुए एबीपी न्यूज में आए थे, जहां से अब उन्होंने मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा दे दिया है।
आपको यह भी बता दें कि इंद्रजीत राय को इसी साल जून में 11वें अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें फॉरेंसिक जर्नलिज्म में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया था। अवॉर्ड समारोह का आयोजन फ्रांस की सीनेट (संसद) में किया गया था।