Kurukshetra News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल चुनावी प्रचार अभियान में जोर-शोर से लगे हुए हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को बीते दिन अंतरिम जमानत मिल गई है। वहीं इसे समीकरणों में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से भारी जोश पैदा हुआ है। वहीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पार्टी के प्रत्याशियों को भी अपनी जीत भी नजर आने लगी है। हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से उनके खाते में 1 लाख वोटों का इजाफा हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पिहोवा में मेरे छोटे भाई का ससुराल..चुनाव प्रचार में CM केजरीवाल ने कही बड़ी बात
बीजेपी आई बैकफुट पर
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाकर फ्रंटफुट पर खेलने वाली बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल की प्रचार शैली दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव को कठिन बनाएगी। इसके साथ ही केजरीवाल के आने से इंडिया गठबंधन की सीटें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: जिधर धार..उधर ‘कैप्टन’..CM भगवंत मान
क्या है सीएम केजरीवाल का कसूर
अरविंद केजरीवाल की जमानत की खबरें आते ही हरियाणा सहित देश के कई जगहों पर लड्डू बांटकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी। सीएम केजरीवाल ने हरियाणा में जनसभा भी कर लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की।
आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल का कसूर क्या था। उनका कसूर ये था कि वह दुनिया के सबसे अच्छे स्कूल-कॉलेज बनाते हैं, सबसे अच्छे हॉस्पिटल बनाते हैं, हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाते हैं, 24 घंटे मुफ्त बिजली-पानी देते हैं, महिलाओं को फ्री बस सेवा और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा देते हैं। कोई जवान शहीद हो जाने पर पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये सम्मान राशि देते हैं। अगर फसल खराब हो जाए तो खराब का मुआवजा फसल कटने से पहले बैंक में भेजते हैं। केजरीवाल और AAP पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और ये लोकसभा चुनाव में ज़रूर देखने को मिलेगा।