Punjab News: पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने जीत दर्ज की हैं। वहीं सीएम भगवंत मान ने आभार जताया है। बता दें कि श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मलविंदर सिंह कंग 10846 वोटों से अंतर से जीत दर्ज की हैं। कंग ने कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला को हराया है।
ये भी पढ़ेः Punjab लोकसभा चुनाव का समीकरण कैसे बदल गया?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) 313217 वोटों से जीते हैं। वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला को 302371 वोट, तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार सुभाश शर्मा को 186578 वोट व चौथे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा को 117936 वोट मिले हैं।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के थानों में अब 2-2 इंस्पेक्टर होंगे पोस्टेड..पढ़िए पूरी खबर
श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) में कुल 61.98 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटों की गिनती शुरू होते ही श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर, कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर, बीजेपी तीसरे नंबर पर, बीएसपी चौथे नंबर पर और अकाली दल पांचवें नंबर पर चल रही थी। आपको बता दें वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।