Haryana

हरियाणा में AAP की 5 गारंटी.. सुनीता केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 महीने देने का किया वादा

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Haryana में ‘आप’ की 5 गारंटी कौन-कौन सी है?

Haryana: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Election) की तर्ज पर हरियाणा में गारंटी लॉन्च (guarantee Launch In Haryana) की। जिसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पंचकूला पहुंचीं। सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने महिलाओं को 1000 महीने देने का वादा किया। पढ़िए हरियाणा में ‘आप’ की 5 गारंटी कौन-कौन सी है…
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार का बड़ा फैसला..वैकल्पिक फसल उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे साढ़े 17 हजार रुपये

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले अपनी 5 गारंटियां लॉन्च कर दी हैं। पार्टी ने दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में 24 घंटे मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक के साथ मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, माताओं व बहनों को हर महीने एक हजार रुपये और हर बेरोजगार को रोजगार देने की गारंटी दी है।

शनिवार को ये गारंटियां लॉन्च (Guarantees Launch) कर पार्टी ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता इन गारंटियों को लेकर अब हरियाणा के हर घर में पहुंचेंगे। पार्टी की पांच गारंटियों को जारी करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व वरिष्ठ नेता संदीप पाठक शनिवार को पंचकूला पहुंचे। इस दौरान आप नेताओं ने विपक्ष की पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ेः Punjab: बच्चों को गाड़ी देने वाले इस ख़बर को ज़रूर पढ़ें

साथ ही कहा कि पंजाब (Punjab) में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के निजी क्षेत्र में रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां और 12 लाख से ज्यादा लोगों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का इंतजाम किया गया है।

आम आदमी पार्टी की ये हैं 5 गारंटियां

  • 24 घंटे मुफ्त बिजली। दिल्ली व पंजाब की तरह सभी पुराने घरेलू बकाया बिल माफ होंगे।
  • अच्छा और मुफ्त इलाज। हरियाणा के हर गांव व शहर के मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प होगा। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज मुफ्त।
  • अच्छी और मुफ्त शिक्षा। दिल्ली व पंजाब की तरह शिक्षा माफिया खत्म करेंगे। सभी सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाने और प्राइवेट स्कूल में नाजायज फीस बढ़ाने पर भी रोक की गारंटी।
  • माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये।
  • हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करना।