Punjab

Punjab में AAP नगर निकाय चुनाव की तैयारी, अमन अरोड़ा ने बनाई रणनीति

पंजाब
Spread the love

जल्दी ही चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे जांएगे आवदेन

Punjab News: पंजाब में पांच नगर निगमों और 43 नगर कौंसिलों (City Councils) के लिए होने वाले चुनावों की तैयारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शुरू कर दी है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें सभी प्रमुख नेता और मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में यह बताया गया कि पार्टी जल्दी ही चुनाव (Election) लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगने वाली है, और उसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ेः 2 दिसंबर से महिलाओं से संबंधित जागरूकता कैंपों की शुरुआत: डॉ. बलजीत कौर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पार्टी अध्यक्ष ने लिया फीडबैक, बनाई रणनीति

आपको बता दें कि अमन अरोड़ा (Aman Arora) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी नेताओं के साथ यह पहली बैठक थी। बैठक में निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, हरभजन सिंह ईओ, महिंदर भगत समेत कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।

इस दौरान विभिन्न इलाकों का फीडबैक (Feedback) लिया गया और चुनाव की रणनीति बनाई गई कि पार्टी किस तरह से शहरी इलाकों में अपने उम्मीदवारों को प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढ़ेः Harjot Bains ने पंजाब की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना की नींव रखी

चुनावों में राजनीति पार्टियों के लिए चुनौती

यह चुनाव ‘आप’ पार्टी (AAP Party) के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं हैं, क्योंकि ये चुनाव शहरी क्षेत्रों में हो रहे हैं। शहरी इलाकों में बीजेपी और कांग्रेस का मजबूत आधार है, और AAP की चुनौती है कि वह इन क्षेत्रों में अपनी पकड़ बनाए। पार्टी की कोशिश है कि किसी भी हाल में इन चुनावों को जीतने की दिशा में कदम उठाए जाएं। वहीं, यह भी सवाल उठ रहा है कि अकाली दल इस चुनाव में उतरेगा या नहीं। इस चुनाव को विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है।