AAP ने भले ही 3 सीटें जीतीं हैं लेकिन वोट शेयर में बढ़ोतरी: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की 13 सीटों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चुनाव लड़ा था। जिनमें से 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) चुनाव के दौरान सभी लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) के क्षेत्रों में जाकर रैलियां और रोड शो किए थे, उन्‍होंने कहा भले ही हमें 13 में से 3 पर जीत हासिल हुई है लेकिन पिछली बार की तुलना में आप का वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान हर हफ्ते सुनेंगे लोगों की समस्याएं, DC से भी मीटिंग की तैयारी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

पंजाब के मोहाली में गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा पंजाब में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, AAP ने 2024 के चुनावों में अपना वोट शेयर 26 प्रतिशत बढ़ा है। सीएम मान ने कहा आम आदमी पार्टी ने आनंदपुर साहिब, होशियारपुर और संगरूर में सीटें जीती हैं।

सीएम मान ने बीजेपी पर कसा तंज

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीजेपी के ‘400 पार’ नारे की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब सरकार को NDA सरकार कहती है, जो उनके बयानों में आए बदलाव को दर्शाता है। बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण नुकसान में स्मृति ईरानी और अर्जुन मुंडा जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं। सीएम मान ने जोर देकर कहा कि पहले की तानाशाही नीति अब प्रभावी नहीं होगी।

Pic Social Media

पंजाब लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट

आपको बता दें कांग्रेस ने सात सीटें जीतीं, जिससे आप और बीजेपी दोनों को झटका लगा। कांग्रेस को 35.50 लाख वोट मिले, जबकि आप को 35.20 लाख वोट मिले। सीएम भगवंत मान ने बताया कि कांग्रेस का वोट शेयर 2019 में 40 प्रतिशत से गिरकर 2024 में 26 प्रतिशत हो गया।

ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री हरजोत सिंह बैंस का बड़ा बयान..कहा पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाएगी शिविर

पंजाब में अपना गढ़ भी हार गई बीजेपी

बता दें लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन के साथ केंद्र में सरकार बनाने वाली बीजेपी पंजाब में एक भी सीट नहीं जीती है। होशियारपुर में अपना गढ़ खो दिया। मान ने बताया कि अकाली दल के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि आप किसी भी कमी को दूर करने के लिए चुनाव नतीजों की समीक्षा कर रही है।